Coronavirus : Delhi के Lady Hardinge Hospital में 2 Doctor,6 Nurse को Corona | वनइंडिया हिंदी

2020-04-19 1

Corona virus outbreak in Delhi is continuously increasing ... Doctors and health workers are also not untouched by this .. COVID19 test positive of 2 doctors and 6 nurses of Lady Hardinge Hospital, Delhi has come .. Hospital officials have given all 8 health workers. Has been quarantined. A search is on for other people coming in contact with them.

दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है...डॉक्टर्स औऱ स्वास्थ्यकर्मचारी भी इससे अछूते नहीं हैं..दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.. अस्पताल के अधिकारियों ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है। उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी तलाश जारी की जा रही है।

#Coronavirus #Covid19 #LadyHardingeHospital